Autobiography of a pet dog in hindi


में एक अभागा कुत्ता हूँ। में आपके गली – मोहल्लेमें पाया जाता हूँ। आज में आप लोगों को अपने जीवन की कहानी बताना चाहता हूँ और थोड़ी शिकायत भी करना चाहता हूँ। 

 

एक दिन मोहल्ले में एक बच्चे के घर महेमान आए थे तो उनके बच्चे को में पसंद आ गया तो वे मुझे अपने साथ ले गया। में बहोत दुखी और उदास हो गया क्योंकि में अपनी माँ और भाई-बहनों को छोडकर नहीं जाना चाहता था लेकिन मेरी एक न चली और में अपने भाई – बहन और माँ से अलग हो गया। 

कुछ साल तो मेरे अच्छे से बीते थे लेकिन अब में बूढ़ा होने लगा था। मे अब पहेले जैसे काम नहीं कर पाता था। मेरे मालिक को मेरी मौजूदगी खलने लगी और वह दूसरा विदेशी कुत्ता ले आए और मुझे घर से निकाल दिया गया।  

मेरी अब एक ही तमन्ना है की मेरे मालिक के कानों तक मेरी व्यथा पहुँच पाए और वह मुझे वापस अपने घर ले जाए। यही आशा रखकर में अपने जीवन के बाकी दिन काट रहा हूँ।

Cj walker biography for kids